Search

जैक 10वीं का रिजल्ट : चाय वाले, दूध बेचने वाले व किराना दुकानदार की बेटियां समेत 6 बच्चे झारखंड टॉपर

Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा जारी मैट्रिक के रिजल्ट में इस बार 6 विद्यार्थियों ने टॉप किया है. इनमें पांच लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं. टॉपरों में चक्रधरपुर के चाय वाले और दूध बेचने वाले की बेटियां तानिया और निशु भी शामिल हैं. दोनों कार्मेल स्कूल चक्रधरपुर की छात्रा हैं. पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के किराना दुकानदार संतोष कुमार गुप्ता की बेटी रिया कुमारी भी मैट्रिक परीक्षा में 490 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है. वहीं टॉप 3 में कुल 14 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई है. इस बार टॉपर्स लिस्ट में लड़कियां आगे हैं. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मंगलवार को मैट्रिक व इंटरमीडिएट साइंस का रिजल्ट जारी किया. [caption id="attachment_337912" align="aligncenter" width="750"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/bb1-1.jpg"

alt="" width="750" height="422" /> चक्रधरपुर की तानिया व निशु कुमारी [/caption]

तानिया के पिता बेचते हैं चाय और समोसा

आर्थिक रूप से काफी कमजोर तानिया शाह चक्रधरपुर के पोटका ईचिंडासाई की है. उसके पिता सतीश शाह चाय और समोसा बेचते हैं. घर के बाहर ही एक छोटी सी दुकान है.  जबिक निशु कुमारी के पिता दूध बेचकर परिवार चलाते हैं. वहीं पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड के व्यवसायी संतोष कुमार गुप्ता की बेटी रिया कुमारी मैट्रिक परीक्षा में 490 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है. रिजल्ट जारी होते ही रिया को बधाई देने वालों का तांता लग गया. रिया कुमारी के पिता किराना दुकान चलाते हैं. रिया ने 98 फीसदी अंकों के साथ झारखंड टॉपर बनकर जिले का मान बढ़ाया है. रिया कुमारी व्यवसायी संतोष कुमार गुप्ता की तीसरी पुत्री है. रिया ने बालिका उच्च विद्यालय हरिहरगंज से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. वह 490 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है. रिया का एक भाई है और तीन बहनें हैं. माता सविता देवी गृहिणी हैं.

थर्ड टॉपर में उर्सलाइन रांची की खुशी व मनीषा भी

वहीं सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार के राहुल रंजन तिवारी और स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज की श्वेता कुमारी गुप्ता ने 489 अंक लाकर सेकेंड टॉपर बने हैं. वहीं शिवम कुमार- स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज, रीना कुमारी- प्रॉप संत जेवियर्स हाई स्कूल, टुंडी और खुशी कुमारी व मनीषा कुमारी उर्सलाइन कॉन्वेंट, गर्ल्स हाई स्कूल, रांची समेत छह बच्चों ने 488 अंक लाकर थर्ड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.  

टॉप 3 में कुल 14 विद्यार्थी

टॉपर्स में छह बच्चे
  • अभिजीत शर्मा-  एसआरके हाई स्कूल बिस्टुपुर
  • तनु कुमारी- प्लस टू हाई स्कूल बारीजोर
  • तानिया शाह-  कार्मेल हाईस्कूल, चक्रधरपुर
  • रिया कुमारी- गर्ल्स हाईस्कूल, हरिहरगंज
  • निशा वर्मा- इंदिरा गांधी बालिका, हाई स्कूल, हजारीबाग
  • निशु कुमारी - 490-कार्मेल हाई स्कूल चक्रधरपुर
सेकंड टॉपर में दो बच्चे
  • राहुल रंजन तिवारी- सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार
  • श्वेता कुमारी गुप्ता- स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज
थर्ड टॉपर में रांची की खुशी और मनीषा भी
  • शिवम कुमार- स्ट्रोनट हाई स्कूल, हरिहरगंज
  • रीना कुमारी- प्रॉप संत जेवियर्स हाई स्कूल, टुंडी
  • खुशी कुमारी- उर्सलाइन कॉन्वेंट, गर्ल्स हाई स्कूल, रांची
  • विशाल कुमार शर्मा-  सनरेज हाईस्कूल, पालोजॉरी
  • अभिजीत कुमार –  उत्क्रमित हाईस्कूल, मोदीदीह
  • मनीषा कुमारी-  उर्सलाइन कॉन्वेंट, गर्ल्स हाई स्कूल, रांची
इसे भी पढ़ें – धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-district-topper-reena-kumari-wants-to-become-a-doctor-in-matriculation/">धनबाद

: मैट्रिक में जिला टॉपर रीना कुमारी की डॉक्‍टर बनने की है चाहत
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp