Shubham Kishor
Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा (10वीं बोर्ड) का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. मैट्रिक परीक्षा में 90.39 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है. रांची जिले का 89.65 फीसदी रिजल्ट हुआ. झारखंड टाॅप 10 कुल 44 विद्यार्थी हैं, जिसमें रांची के 6 विद्यार्थी शामिल है. इनमें पांच छात्राएं और 1 छात्र है. रांची से प्रतिभा महतो और सुमित कुमार महतो संयुक्त टॉपर है. दोनों ने 491 अंक हासिल किए हैं. झारखंड में दोनों ने चौथा स्थान हासिल किया है.
1 प्रतिभा महतो 491 उर्सुलाइन कान्वेंट गर्ल्स हाईस्कूल, रांची
1 सुमित कुमार महतो 491 सेंट जॉन हाईस्कूल, रांची
2 समृद्धि मेहता 489 उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल हाईस्कूल, रांची
3 मृदुला सिंह 488 उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल हाईस्कूल, रांची
4 आस्था कुमारी 486 उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल हाईस्कूल, रांची
4 नेहा कुमारी सिन्हा 486 उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल हाईस्कूल, रांची
प्रतिभा ने बताया की वो आगे बायो लेकर पढा़ई करेंगी. भविष्य में मेडिकल के क्षेत्र में नाम कमाना चाहती है. उन्होने बताया की वो सेल्फ स्टडी करती थी. उन्होंने सारा श्रेय माता, पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है. वहीं सुमित कुमार महतो ने बताया की आगे चलकर वो इंजीनियर बनना चाहते है. उनके पिता मीडिया लाइन में हैं. मेहनत और सेल्फ स्टडी से उन्होंने सफलता पायी है. समृद्धि मेहता रांची कि दूसरी टॉपर बनीं. वो आगे चलकर नीट की तैयारी करना चाहती हैं. वहीं मृदुला सिंह भी मेडिकल फिल्ड में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं.आस्था कुमारी ने कहा की भविष्य के बारे में ज्यादा विचार नहीं किया है. वो स्टेप वाइज आगे बढ़ना चाहती हैं. 12वीं में पीसीएम लेकर पढ़ाई करेंगी. वहीं नेहा कुमारी सिन्हा ने सीए में अपना कैरियर बनाने की बात कही. वो आगे कॉमर्स की पढ़ाई करेंगी.
उर्सुलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स हाईस्कूल की सभी छात्राओं ने स्कूल को सारा श्रेय दिया. उन्होंने कहा की टीचर्स और प्रिसिंपल परीक्षा की तैयारी को लेकर लगातार मॉक टेस्ट लिया करते थे. ओएमआर सीट पर भी परीक्षा की तैयारी कराई गई थी.
उर्सुलाइन कान्वेंट कि प्रिसिंपल सिस्टर पुष्पा एरगट ने कहा कि मुझे यह कहते हुए हर्ष हो रहा है कि इस वर्ष भी छात्राएं अपनी कड़ी- मेहनत और अथक परिश्रम से जिला, स्कूल एवं अपने अभिभावक का नाम रोशन किया हैं. छात्राओं की सफलता में शिक्षक एवं अभिभावकों की अहम भूमिका रही है. मैं स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत और समर्पण एवं उत्कृष्ट प्रयास की सराहना करती हूं. छात्राएं अपने आत्म-विश्वास एवं दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें और अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें.
Leave a Reply