https://www.instagram.com/p/Cfvyf4wNHiy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
फिल्म को 8 वुमन डायरेक्टर ने किया डायरेक्ट
जैकलीन ने पोस्टर शेयर कर लिखा कि ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ की पूरी टीम के साथ इस असाधारण कोशिश का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से 8 महिला डायरेक्टर ने इसे डायरेक्ट किया है. मुझे इस स्पेशल जर्नी का हिस्सा बनाने के लिए थैंक्यू लीना यादव, जिन्होंने मेरे किरदार का निर्देशन किया और मेरे निर्माताओं को भी बहुत-बहुत शुक्रिया जो इस अविश्वसनीय फिल्म के पीछे हैं. इसे देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती.’जैकलीन ने इन हॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ किया काम
alt="" width="600" height="400" /> पोस्टर में जैकलीन फर्नांडीज के साथ मार्गेरिटा बाय, ईवा लोंगोरिया, कारा डेलेविंगने, ऐनी वतनबे, जेनिफर हडसन और मार्सिया गे हार्डन नजर आ रही हैं. इस एंथोलॉजी में अलग-अलग जॉनर की कई कहानियां होंगी. यह कॉमेडी-ड्रामा और एनिमेशन पर बेस्ड शॉर्ट फिल्में होंगी.

Leave a Comment