Search

अब हॉलीवुड में किस्मत आजमायेगी जैकलीन फर्नांडीज, Tell It Like A Woman में करेगी डेब्यू

LagatarDesk : बॉलीवुड के कई सेलेब्स अब हॉलीवुड की तरफ रूख कर रही है. प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, तब्बू, दीपिका पादुकोण सहित कई एक्ट्रेसेस ने इंडस्ट्री में लोहा मनवाया है. अब खबर आ रही है कि जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) भी हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. एक्ट्रेस ने फिल्म का पोस्टर शेयर गुड न्यूज दी कि वो Tell It Like A Woman में डेब्यू करने वाली है.
https://www.instagram.com/p/Cfvyf4wNHiy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/Cfvyf4wNHiy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)

फिल्म को 8 वुमन डायरेक्टर ने किया डायरेक्ट

जैकलीन ने पोस्टर शेयर कर लिखा कि ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ की पूरी टीम के साथ इस असाधारण कोशिश का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से 8 महिला डायरेक्टर ने इसे डायरेक्ट किया है. मुझे इस स्पेशल जर्नी का हिस्सा बनाने के लिए थैंक्यू लीना यादव, जिन्होंने मेरे किरदार का निर्देशन किया और मेरे निर्माताओं को भी बहुत-बहुत शुक्रिया जो इस अविश्वसनीय फिल्म के पीछे हैं. इसे देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती.’

जैकलीन ने इन हॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ किया काम

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Untitled-7-copy-7.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पोस्टर में जैकलीन फर्नांडीज के साथ मार्गेरिटा बाय, ईवा लोंगोरिया, कारा डेलेविंगने, ऐनी वतनबे, जेनिफर हडसन और मार्सिया गे हार्डन नजर आ रही हैं. इस एंथोलॉजी में अलग-अलग जॉनर की कई कहानियां होंगी. यह कॉमेडी-ड्रामा और एनिमेशन पर बेस्ड शॉर्ट फिल्में होंगी.

जल्द सर्कस और रामसेतु में आयेंगी नजर

जैकलीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो लास्ट टाइम वो ‘बच्चन पांडे’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आयी थीं. एक्ट्रेस बहुत जल्द फिल्म ‘सर्कस’ में रणवीर सिंग के दिखेंगी. इसके अलावा जैकलीन की फिल्म ‘रामसेतु’ सिनेमा घरों में रिलीज होगी. जिसमें अक्षय और नुसरत भरूचा नजर आयेंगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp