Search

जादूगोड़ा: अंतर्राष्ट्रीय माहाली आदिवासी दिवस संपन्न, पूर्व विधायक हुए सम्मानित

Jadugoda : सरायकेला जिला अंतर्गत आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय माहाली  आदिवासी दिवस सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर डी सी राम माहली उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने की; जबकि संचालन राष्ट्रीय महासचिव मनोरंजन माहाली ने किया. 

 

Uploaded Image

उक्त कार्यक्रम में भूटान देश के प्रतिनिधि के रूप में  शिव दयाल महली के अलावे भारत देश के चार राज्यों क्रमशः असम, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और झारखंड राज्य के करीब डेढ़ हजार प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में  "माहाली कस्टमरी लॉ" पारित करने के साथ-साथ 11 सूत्री घोषणा पत्र भी अंगीकृत किया गया, जिसमें भारत का संविधान में आदिवासियों के लिए प्रावधान तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 9 अगस्त आदिवासी दिवस के घोषणा पत्र को भी सर्वसम्मति से अंगीकृत किया गया.

 

एक प्रस्ताव भी पारित किया गया कि आगामी जनगणना के मद्देनजर आदिवासियों के लिए "सरना धर्म कोड "अविलंब व्यवस्था किया जाए. उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित समाज के मान्य व्यक्तियों में डॉ (प्रोफेसर) सामु माहली, प्राचार्य सीतानंद कॉलेज,पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला नगर पालिका के चेयरमैन नवेंदु माहली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंती बेसरा, केंद्रीय सचिव रेशमा माहली, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामलाल माहली, केंद्रीय सचिव रमेश कुमार माहली, अमित कुमार माहली, गोपीनाथ माहली, डुग्गू माहली, झारखंड राज्य कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर रामचंद्र बेसरा, महासचिव इंद्र हेंब्रम, उपाध्यक्ष कानू राम हेंब्रम, सचिव ईश्वर सोरेन, प्रकाश हेंब्रम, कोषाध्यक्ष रवि माहली के अतिरिक्त" भारत दिशोम माहाली माझी पारगना माहाल"  की ओर से भारत दिशोम पारगना बाबा श्रीमान विश्वनाथ सरेन, भारत दिशोम माझी बाबा प्रधान सोरेन तथा असम राज्य के  पोनोत पारगाना उत्पल माहली ,पश्चिम बंगाल राज्य के  पोनोत पारगाना  श्रीमान महादेव सोरेन उड़ीसा राज के पोनोत पारगाना लक्ष्मण माहली तथा झारखंड राज्य के पोनोत पारगाना श्री  कानू राम  मार्डी भी उपस्थित  थे.

 

इन लोगों के प्रस्ताव द्वारा (आईमा ) के संस्थापक सूर्य सिंह बेसरा को धारती सिंह  चांदो का उपाधि देकर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ (आईमां) के संस्थापक नयन चांद हेंब्रम को तेरेदेज मार्शल चांदो के नाम उपाधि देकर उन्हें विभूषित किया गया.

 

इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में "माहली आईकॉन" के नाम पर प्रतिभाशाली व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. उनमें से अमेरिका के अवार्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त पहली महिला महाली समाज के सुश्री नितिशा  बेसरा को तथा जर्मन में परचम लहराने वाली तथा प्रतिनिधित्व करने वाली महली समाज के मालोति हेंब्रम को भी सम्मानित किया गया.

 

प्रथम अंतर्राष्ट्रीय माहाली आदिवासी दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निर्वाह करने वालों  में  इंद्र हेंब्रम, ईश्वर हेंब्रम, प्रकाश हेंब्रम जवाहरलाल माहली, रवि माहली, रामचंद्र बेसरा आदि प्रमुख थे.

 

इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से भारत दिशोम माझी बाबा के नेतृत्व में छामड़ाघुड्डू गांव से तथा भारत दिशोम परगना बाबा के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के नृत्य एवं संगीत दल कार्यक्रम को प्रस्तुति किया.

 

कार्यक्रम को आयोजन करने में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा हर तरह का सहयोग देने के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी गई. कार्यक्रम के अंत में श्रीमती कुंती बेसरा और रेशमा माह नली ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता पर आयोजकों को बधाई दी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp