Search

Jadugora : नये साल में सामुदायिक केंद्र पर आयोजित हौजी गेम समेत अन्य कार्यक्रम रद्द

  • यूसिल कर्मियों को दो जनवरी को बांटे जायेंगे उपहार
Jadugora :  नये साल में सामुदायिक केंद्र जादूगोड़ा में आयोजित हौजी गेम समेत अन्य कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. सामुदायिक केंद्र के सचिव पुष्पराज ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. जारी नोटिस के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर झारखंड समेत में सात दिन (एक जनवरी तक) का राष्ट्रीय शोक है. ऐसे में नये साल में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. यूसिल कर्मियों को नये साल पर मिलने वाले उपहार की तिथि भी बढ़ा दी है. अब यूसिल कर्मियों को दो जनवरी की शाम में उपहार बाटे जायेंगे. इस बार सामुदायिक केंद्र की ओर से मेंबरों को उपहार के तौर पर स्टील टिफिन दी जायेगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-10-29.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-995411" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-10-29.jpg"

alt="" width="600" height="400" />  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp