Jadugoada: जमशेदपुर की संथाल डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से जादूगोड़ा स्थित लुगू मुर्मू आवासीय विद्यालय (भाटीन) में आज रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान हॉस्टल में पढ़ रहे 250 बच्चों की जांच कर मुफ्त में दवाइयां बांटी गई. शिविर का उद्घाटन क्षेत्र के ग्राम प्रधान अर्जुन मुर्मू ने फीता काटकर किया.
नौ सालों से चलाया जा रहा है अभियान: श्याम सोरेन
संथाल डॉक्टर एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर श्याम सोरेन एवं रतन सोरेन ने कहा कि बीते नौ सालों से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लोग चिकित्सा सुविधा से वंचित है वैसी जगह पर एसोसिएशन कैंप लगाकर गरीब आदिवासी परिवारों के बीच मुफ्त चिकित्सा शिविर के जरिए अपनी सेवा प्रदान करती है. जिसके तहत यह कैंप जादूगोड़ा में आयोजित किया गया.
शिविर में उपस्थित डॉक्टर
संथाल डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से रविवार को लूगु मुर्मू आवासीय विद्यालय (भाटीन) में आयोजित इस मेडिकल कैंप में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ मुर्मू, सचिव डॉ श्याम सोरेन, रतन सोरेन, डॉक्टर अर्जुन सोरेन (भाटीन) डॉ दुर्गा मुर्मू, डॉ सिल वीणा मुर्मू ने अपनी सेवा दी.
इसे भी पढ़ें : झारखंड ATS की कार्रवाई: पत्थर व कोयला कारोबारी को धमकी देने वाले अलग-अलग गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार
Leave a Reply