Search

जादूगोड़ा : मेडिकल कैंप में 130 मरीजों का इलाज, बांटी गयी दवाईयां

आनंद कुशल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लगाया गया कैंप Jadugoda  :  आनंद कुशल चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर की ओर से आदिवासी बालिका उच्च विद्यालय गोपालपुर में आज मेडिकल कैंप लगाया गया. इस कैंप में 130 ग्रामीणों समेत स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर मुफ्त में दवा बांटी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद कुशल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बादल चंद्र भक्त, चित्तरंजन भक्त, डॉक्टर अजीत राय, डॉक्टर नंदिता नाग, विनय कुमार ठाकुर (प्रबंधन) और भूदेव भक्त ने अहम योगदान दिया. इस बाबत ट्रस्ट के सदस्य विनय कुमार ठाकुर ने कहा कि यह संस्था उपयोगी शिक्षा और ट्राइबल आर्ट्स जैसे क्षेत्रों में भी काम कर रही है. इसका उद्देश्य है कि पैसे की कमी के कारण कोई भी प्रतिभा दब न जाये. संस्था ऐसे बच्चों की पहचान कर रही है, जिन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत है, ताकि उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिल सके.
Follow us on WhatsApp