- जादूगोड़ा सामुदायिक केंद्र में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते केंद्र के सचिव पुष्पराज
Jadugoda : जादूगोड़ा में भारत सरकार की संस्थान यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सामुदायिक केंद्र के सचिव पुष्पराज , पर्सनल अधिकारी तपोधिर भट्टाचार्य, डी हांसदा की ओर से यूसिल के कंपनी कर्मियों के बीच रक्तदान के प्रति चलाए गए जागरूकता का असर दिखा व कुल 160 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. जादूगोड़ा यूसिल कॉलोनी की सामुदायिक केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन कंपनी के सीएमडी डॉक्टर संतोष कुमार सतपति, तकनीकी निदेशक मनोज कुमार, माइंस एजेंट मनोरंजन महाली, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम के रजक, कंपनी सचिव वीसी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी भेजे गये जेल
[wpse_comments_template]