Jadugoda (Vidya Sharma) : जादूगोड़ा-सुंदरनगर मुख्य मार्ग पर कदमा स्थित रैपिड एक्शन फोर्स के समक्ष पैदल अपने घर केडो जा रही दो महिला व एक बच्ची को बाइक चालक मृत्युंजय महतो ने धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद मृत्युंजय फरार हो गया. घायल महिला केडो निवासी गणेश पात्रो की रिश्तेदार बतायी जाती है. चालक भी केडो में ही काम करता है. वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. घटना की सूचना पाते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता रोड़ेया सोरेन ने घायल महिला को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-excise-department-raided-in-bagbera-parsudih-kadma-and-sonari/">जमशेदपुर
: आबकारी विभाग का बागबेड़ा, परसुडीह, कदमा व सोनारी में छापा [wpse_comments_template]
जादूगोड़ा : सुंदरनगर में बाइक के धक्के से एक बच्ची व दो महिला घायल











































































Leave a Comment