Search

जादूगोड़ा : शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Jadugoda :  शादी का झांसा देकर यौन शोषण और मारपीट करने के आरोपी युवक को जादूगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक धीरज महतो उर्फ बंटी महतो नारायणपुर गांव का रहने वाला है. जादूगोड़ा पुलिस ने गांव के बगल की रहने वाली पीड़िता के बयान के आधार पर थाना कांड संख्या 23/25 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी धीरज महतो उर्फ बंटी महतो को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए घाटशिला जेल भेज दिया गया है. पीड़िता ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि धीरज ने उसे शादी करने का वादा किया था. इस वादे के भरोसे वह लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. लेकिन समय बीतने के बाद जब उसने शादी के लिए कहा, तो धीरज ने इनकार कर दिया. विरोध करने पर धीरज ने उसके साथ मारपीट भी की.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp