Search

Jadugoda : यूसिल कर्मी के बेटे आकाश का UK की कंपनी में 30 लाख के पैकेज पर चयन

  • आकाश ने UK क्वीन यूनिवर्सिटी से MSE पर्यावरण में किया एमटेक 
Jadugoda :   अगर मन में जज्बा हो, तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है. इस बात को यूसिल के जादूगोड़ा माइंस में कार्यरत कर्मी उमेश चंद्र कुमार के पुत्र आकाश कुमार ने सही साबित किया है. आकाश ने 2023-2024 में  यूनाइटेड किंगडम के क्वीन यूनिवर्सिटी से एमएसई पर्यावरण (एमटेक) की डिग्री हासिल की है. आकाश का चयन वही की किसी कंपनी में 30 लाख सालाना पैकेज पर हुआ है. उसकी इस सफलता से जादूगोड़ा में खुशी की लहर है. बेटे की इस उपलब्धि पर यूसिल कर्मी उमेश चंद्र कुमार को बधाईयां का ताता लगा हुआ है. बता दें कि आकाश ने अपनी पढ़ाई परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय से की है और वह 2015 बैच का छात्र है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp