Search

जादूगोड़ा : ऑल झारखंड कुम्हार एकता मंच ने पोटका में माटी कला बोर्ड के पुनर्गठन के लिए किया प्रदर्शन

Ghatshila : ऑल झारखंड कुम्हार एकता मंच ने रविवार को पोटका में माटीकला बोर्ड के पुनर्गठन की मांग को लेकर बासिला गांव में प्रदर्शन किया. मंच ने झारखंड सरकार से कोल्हान के कुम्हारों को सीएनटी एक्ट में शामिल करने की भी मांग की. इसके पूर्व कुम्हारों की बासिला प्राथमिक विद्यालय में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ऑल झारखंड कुम्हार एकता मंच के अध्यक्ष नव निरंजन भक्त ने की. बैठक में बासिला गांव के 20 कुम्हार शिल्पकारों को अपनी संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रोत्साहित किया गया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नवरंजन भक्त ने झारखंड सरकार से माटी कला बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने पर तत्काल माटी कला बोर्ड का पुनर्गठन करने, झारखंड के कुम्हारों को माटी कला बोर्ड में जगह देने, माटी कला का प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक प्रखंड में अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र खोलने भट्ठी शेड का निर्माण की मांग की. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-gudabanda-has-become-an-inter-provincial-destination-for-illegal-sand-trade/">घाटशिला

: बालू के अवैध कारोबार का अंतर प्रांतीय ठिकाना बन गया है गुड़ाबांदा
मिट्टी की समुचित व्यवस्था करने और सब्सिडी में लकड़ी की व्यवस्था की मांग की. बैठक में पतंजलि किसान पंचायत जिला प्रभारी सह मुख्य कृष्ण कुमार व बिहारी लाल, ने भी हिस्सा लिया. बैठक में समिति के संयुक्त सचिव मनोज भकत,पंकज भकत, महासचिव जगदीश भकत ने कोल्हान के कुम्हारों को सीएनटी एक्ट में शामिल करने की मांग की. पोटका के विशिष्ट चित्र कलाकार पंकज भकत समेत 20 कुम्हारों नीलकंठ भकत, कमलाकांत भक्त, मंगल भक्त, मूची राम भकत, प्रेम लाल भकत, बादल भकत, अश्वनी भकत,, निताई भकत, मुकुंद भकत, हराधन भकत, जग बंधु भकत, गौरंगो भकत, चक्रधर भकत, गिरी गोवर्धन भकत, सत्यवान भकत को अपनी संस्कृति की संरक्षण व संवर्धन को लेकर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp