- ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रदर्शन
- कार्रवाई नहीं होने पर विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की चेतावनी
- भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करतीं चतरो गांव की महिलाएं
Jadugoda : पोटका प्रखंड के चतरो गांव में सर्वजन पेंशन योजना व मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी सेविका पूर्णिमा महतो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को गांव में प्रदर्शन किया और पोटका सीडीपीओ, बीडीओ, विधायक और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, ग्रामीण मधु सिंह ने बताया कि ज्ञापन में 24 घंटे के अंदर आंगनबाड़ी सेविका पूर्णिमा महतो को निलंबित करने की मांग की गई है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की तो आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : अंडरपास में बने गड्ढे से हो रही दुर्घटनाएं
प्रर्दशन की अगुवाई आशा रानी महतो, रूही मंजू दास, हिरामुनी मुर्मू, मनी महतो, मालती महतो ने की. उन्होंने आरोप लगाया कि सर्वजन पेंशन योजना की पहली किस्त अगस्त में 5000 रुपये की मिली. जिसमें पेंशन दिलाने नाम पर 1000 रुपया आंगनबाड़ी सेविका पूर्णिमा महतो ने वसूली और अब 1500 रुपया और देने के लिए दबाव बना रही है. इसी तरह मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में मिले 1000 रुपये में से 500 रुपया स्वीकृत पत्र देने के नाम पर लिया गया. अब ग्रामीणों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : झामयू के प्रयास से सिक्योरिटी गार्ड को मिलेगा 27 माह का बकाया रिच्रेटमेंट