Search

जादूगोड़ा : कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे एएसआई भरत कुमार महतो

Jadugoda : जादूगोड़ा थाना के एएसआई भरत कुमार महतो की कार जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के पुरना पानी में दुर्घटना ग्रस्त हो गई. इस हादसे में वे बाल-बाल बच गए. घटना संध्या पांच बजे की है. इधर घटना के बाद जादूगोड़ा पुलिस ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए केंदाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को उठाकर थाना लाया गया. घटना उस वक्त हुई जब वे मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर के कार्यालय से काम निपटाकर वापस जादूगोड़ा लौट रहे थे कि पूरना पानी के समक्ष एक पेड़ से टकरा गए. घटना के कारण का पता नहीं लग पाया है.
इसे भी पढ़ें : गैंगरेप">https://lagatar.in/tauseef-hasibul-and-roshan-ansari-convicted-in-gang-rape-case-know-the-case/">गैंगरेप

मामले में तौसीफ, हसीबुल और रोशन अंसारी दोषी करार, जानें मामला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp