Jadugora : जादूगोड़ा के भाटिन स्थित लुगु मुर्मू आदिवासी आवासीय विद्यालय को बेंगलुरू की संस्था पीपुल फॉर चेंज ने मंगलवार को 10 कंप्यूटर सौंपे. कंप्यूटर पाकर स्कूल के बच्चों के चेहरे खिल उठे. संस्था का उद्देश्य आदिवासी व वंचित समुदाय के बच्चों को डिजिटल युग से जोड़कर डिजिटल साक्षरता व कौशल विकास को प्रोत्साहित करना है. स्कूल के संस्थापक सह निदेशक रामो सोरेन ने इस मौके पर स्कूल में डिजिटल शिक्षा लैब का उद्घाटन किया.
निदेशक ने कहा कि कंप्यूटर लैब के माध्यम से 300 विद्यार्थी नियमित रूप से कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. अब कक्षाओं में बच्चों को बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान के साथ‑साथ तकनीक के व्यावहारिक उपयोग की भी शिक्षा दी जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment