Search

जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड कार्यालय में बीजेपी 13 सितंबर को करेगी धरना-प्रदर्शन

Jadugora : पोटका प्रखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार समेत विभिन्न मांगों को लेकर सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह सरदार के तेवर तल्ख हो गए हैं. वहीं, हाता स्थित सांसद संपर्क कार्यालय पोटका भाजपा की ओर से संवाददाता सम्मेलन आयोजित की गई. इसमें सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह सरदार ने कहा कि पोटका अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. जमीन म्यूटेशन के नाम पर मनमाना पैसा वसूला जा रहा है. गरीबों को राशन देने में अनियमितता बरती जा रही है. किसान सुखाड़ की काली छाया से चिंतित है और सरकार मौन है. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-devotees-left-for-char-dham-yatra-under-the-leadership-of-hansanand-maharaj/">चाकुलिया

: हंसानंद महाराज के नेतृत्व में चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालु
उन्होंने कहा कि लोगों को क्षेत्र की समस्या से निजात दिलाने के लिए पोटका भाजपा की ओर से 13 सितंबर को पोटका प्रखंड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन समेत घेराव करने का निर्णय लिया गया है. मौके पर डुमरिया की जिला परिषद पार्वती मंडा, होपना महाली, खेला राम बेसरा उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-condition-of-street-lights-in-ward-20-from-bad-to-worse-councilor-inactive/">आदित्यपुर

: वार्ड-20 में स्ट्रीट लाइटों की स्थिति बद से बदतर, पार्षद निष्क्रिय 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp