Jadugora : मुसाबनी प्रखंड में फाइलेरिया बीमारी की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम 17-22 नवंबर तक अभियान चलाएगी. यह निर्णय शुक्रवार को मुसाबनी सीएचसी के प्रभारी डॉ सुंदरलाल मार्डी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. अभियान के दौरान बीमारी की पहचान के लिए लोगों के रक्त का सैंपल लिया जाएगा. अभियान में पिरामल फाउंडेशन सहयोग करेगा.
सीएचसी प्रभारी डॉ सुंदरलाल मार्डी ने बताया कि टीम घर-घर जाकर लोगों के ब्लड का सैंपल लेगी. ब्लड की जांच से प्रखंड में फाइलेरिया संक्रमण की वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा. अभियान का मकसद प्रखंड क्षेत्र में लोगों में हाथी पांव के सूक्ष्म परजीवी की पहचान करना है. ब्लड सर्वे की रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. ताकि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment