अग्निहोत्री को होली का तोहफा, ‘द कश्मीर फाइल्स’ 100 करोड़ क्लब में शामिल
मुसाबनी से करनडीह जा रहे थे कार सवार
बताया जाता है कि कार में सवार लोग मुसाबनी से करनडीह जा रहे थे. इसी क्रम में नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट गेट के समक्ष कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की सूचना पाते ही जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुशवाहा ने पलटी कार को बाहर निकाला व आगे की कार्रवाई में जुटे हैं. कार करनडीह स्थित सावना सोरेन की बताई जाती है. इसे भी पढ़ें: चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-bike-collided-with-power-pole-bike-rider-going-to-in-laws-house-dies/">चांडिल:बिजली खंभे से टकराई बाइक, ससुराल जा रहे बाइक सवार की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment