Search

जादूगोड़ा: नरवा पहाड़ के पास कार पलटी, तीन घायल, सदर अस्पताल जमशेदपुर भेजे गए

Ghatshila: जादूगोड़ा-नरवा पहाड़ मुख्य सड़क के किनारे कंपनी गेट के समक्ष  शुक्रवार की देर संध्या एक कार पलट गई. कार में सवार तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जमशेदपुर सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल करनडीह स्थित  किनोडीह के रहने वाले हैं. इसे भी पढ़ें: विवेक">https://lagatar.in/holi-gift-to-vivek-agnihotri-the-kashmir-files-joins-100-crore-club/">विवेक

अग्निहोत्री को होली का तोहफा, ‘द कश्मीर फाइल्स’ 100 करोड़ क्लब में शामिल

मुसाबनी से करनडीह जा रहे थे कार सवार

बताया जाता है कि कार में सवार लोग मुसाबनी से करनडीह जा रहे थे. इसी क्रम में नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट गेट के समक्ष कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की सूचना पाते ही जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुशवाहा ने पलटी कार को बाहर निकाला व आगे की कार्रवाई में जुटे हैं. कार करनडीह स्थित सावना सोरेन  की बताई जाती है. इसे भी पढ़ें: चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-bike-collided-with-power-pole-bike-rider-going-to-in-laws-house-dies/">चांडिल:

बिजली खंभे से टकराई बाइक, ससुराल जा रहे बाइक सवार की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp