Search

जादूगोड़ा : रामनवमी को लेकर बच्चों में उत्साह, लाठी-तलवार भांजने का कर रहे अभ्यास

Jadugora : जादूगोड़ा में रामनवमी की तैयारी जोरों पर चल रही है. जुलूस को लेकर बच्चे ज्यादा उत्साहित हैं. मां दुर्गा आखाड़ा समिति के बैनर तले वे करतब दिखाने, लाठी व तलवार भांजने के अभ्यास में जुटे हैं. छोटी-छोटी बच्चियां भी अभ्यास कर रही हैं. उस्ताद मनोज पात्रो, मुक्तेश मंडल व राजा दास डे उन्हें प्रशिक्षण दे रहे हैं. जादूगोड़ा मोड चौक पर छह अप्रैल को रामनवमी झंडा जुलूस निकाला जाएगा. अभ्यास कर रही नेहा गुप्ता वह शास्त्र चलाना सीखकर अपनी रक्षा स्वयं कर पाएगी. मां दुर्गा अखंड अखाड़ा समिति जादूगोड़ा मोड़ चौक पर पिछले 30 वर्षों से रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा निकालती आ रही है. जुलस व शोभायात्रा को सफल बनाने में अखाड़ा समिति के गिरीश सिंह, संजू बारिक, अमित साव, धर्मेंद्र कुमार, जयप्रकाश लोधा, गोपाल साहा, आशीष राणा, उदय चौधरी, प्रेम गुप्ता, अशोक सिंह, अमित डे, देव दत्त नमाता दिन-रात जुटे हुए हैं. यह भी पढ़ें : WEATHER">https://lagatar.in/weather-alert-weather-will-change-again-in-jharkhand-hail-will-fall-along-with-storm-and-rain/">WEATHER

ALERT: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम, आंधी-तूफान व बारिश के साथ गिरेंगे ओले
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp