Jadugora : पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा, नरवा पहाड़ में शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ सरस्वती पूजा का समापन हो गया. नरवा पहाड़ स्थित सिदो-कान्हू मेमोरियल हाई स्कूल केड़ो समेत अन्य स्कूलों के बच्चों ने नम आंखों से मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया. इससे पहले बच्चों ने विसर्जन शोभायात्रा निकाली और विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं को लेकर नाचते-गाते जलाशयों पर पहुंचे. अगले साल फिर आने की कामना कर प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया.
पूजा को सफल बनाने में प्राचार्य बनवारी दास, दसमत किस्कू, जयति मुंडा, सुशील कुमार, मुरारी मोहन भक्त, दुलू राम सरदार, रजनीकांत महतो, अर्धेंदु कुंभकार, आशा महतो, राजन मुर्मू, सुबोध कुमार मुंडा, सुरजीत कुमार महतो, तारा पदों गोप समेत अन्य का सहयोग रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment