Search

जादूगोड़ा : जेवियर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

Jadugoda : जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकसाई का 27वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने खूब धमाल मचाया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल की अध्यक्ष जयंती शांता, मुखिया कृष्णा मुंडा, विद्यालय के ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह व गोविंदपुर ब्रांच की प्रधानाचार्य निभा सिंह ने संयुक्त रूप से किया. ग्रुप डायरेक्टर सुनील सिंह स्वागत भाषण दिया. उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को आधुनिक सुविधाएं व गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता है. मुख्य अतिथि जयंती शांता कहा कि स्कूल के बच्चे सीनियर के मार्गदर्शन में रहें. उनसे सीखें. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनने की सीख दी. इस मौके पर विभिन्न कक्षाओं में बेहतर अंक लाने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया. 11वीं की छात्रा राज नंदनी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने आकर्षक नृत्य-संगीत पेश कर सभी का मन मोह लिया. रेट्रो थीम पर आधारित बच्चों के नृत्य ने पुराने दौर की याद ताजा कर दी. कार्यक्रम की सफलता में बच्चों के अभिभावकों व शिक्षकों की अहम भूमिका रही. अंत में प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. यह भी पढ़ें : राज्य">https://lagatar.in/more-than-40-thousand-water-pipes-are-defective-in-the-state-1000-4000-water-pipes-are-closed-in-15-districts/">राज्य

में 40 हजार से अधिक चापानल खराब, 15 जिलों में 1000-4000 चापानल हैं बंद
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp