Search

जादूगोड़ा : यूसील बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट के ठेका मजदूर हड़ताल पर, काम प्रभावित

Jadugora : यूसील की बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट के ठेका मजदूर गुरुवार सुबह से हड़ताल पर चले गए है. ठेका मजदूरों का कहना है कि बीते महीने 11 और 12 अगस्त को माइंस में दुर्घटना घटी थी उस दौरान सभी मजदूर ड्यूटी पर हाजिर थे. इसके बावजूद ठेका कंपनी ए के इंटरप्राइजेज दो दिनों का उनका वेतन काट रही है जो अनैतिक है. इसे भी पढ़ें :जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-bjp-will-protest-in-potka-block-office-on-september-13/">जादूगोड़ा

: पोटका प्रखंड कार्यालय में बीजेपी 13 सितंबर को करेगी धरना-प्रदर्शन 

आगे भी आंदोलन करते रहेंगे मजदूर

ठेकाकर्मी सड़क पर उतर कर इसका विरोध जता रहे है. और पेमेंट भुगतान करने की मांग कर रहे है.  ठेकाकर्मीयों ने कहा कि उनका वेतन भुगतान नहीं हुआ तो वे आगे भी आंदोलन करते रहेंगे. पिछले तीन दिनों से मजदूरों का आंदोलन चल रहा है. ठेका कंपनी ए के इंटरप्राइजेज मजदूरों की मांग की अनदेखी करने लगा. इस पर आज सुबह ठेका कर्मी भड़क गए और यूसील कर्मियों से भरी बस को आंदोलनकारियों ने बाकड़ा पुलिया के समक्ष रोक दिया. इधर सूचना मिलते हीं मामले को सुलझाने के लिए कंपनी के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. अधिकारीयों ने दोनों पक्षों को  वार्ता कर मामला सुक्षाने को लिए कहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp