Search

जादूगोड़ा : सीआरपीएफ जवानों ने स्कूली बच्चों संग निकाली तिरंगा यात्रा

Jadugoda :    सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र, जादूगोड़ा ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय माटीगोंडा के बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली. बच्चों में आजादी के महत्व और वीर शहीदों के बलिदान की याद दिलाने के उद्देश्य से निकाली गई तिरंगा यात्रा का नेतृत्व सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक (DIG) रमेश कुमार ने किया. 

 

बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज की शान बनाए रखने के लिए किया प्रेरित

तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र-छात्राएं देशभक्ति के नारों के साथ हाथों में तख्तियां लिए सड़कों पर चल रहे थे, जिससे पूरा जादूगोड़ा और राखा कॉपर परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा. इस दौरान जवानों ने बच्चों के बीच तिरंगा झंडा और टॉफी का वितरण किया और उन्हें राष्ट्रीय ध्वज की आन-बान-शान बनाए रखने के लिए प्रेरित किया.

Uploaded Image

 

बच्चों से जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील

मौके पर डीआईजी रमेश कुमार ने कहा कि देश को दो सौ वर्षों की गुलामी और हजारों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बाद आजादी मिली है. उन्होंने बच्चों को देश के महत्व को समझने और संविधान व आजादी को बचाने के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया. 

Uploaded Image

 

तिरंगा यात्रा में अधिकारी और स्कूलकर्मी हुए शामिल

इस मौके पर 145 से अधिक जवान, पुलिस उप महानिरीक्षक रमेश कुमार, कमांडेंट पंकज सिंह, उप कमांडेंट नीरज कुमार समेत सीआरपीएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. विद्यालय की ओर से प्राचार्य अमीर सलीम और शिक्षकों में रविकांत हेंब्रम, एस.एस.एम.डी. लियास, प्रीतम कुमार बर्मा, सीता कुमारी, ऊषा कुंडलना, अनुराधा दास, शंकुतला हेंब्रम, ज्योत्सना श्रीवास्तव, मालती खान और मनोज शीट भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp