Search

जादूगोड़ा : टुवांग डुंगरी गांव में हुई बैठक में यूसिल के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय

Jadugora : यूसिल प्रबंधन की तानाशाही और वादा खिलाफी के विरोध में बुधवार को टुवांग डुंगरी गांव के ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक मंगल बिरुली के नेतृत्व में हुई. बैठक में यूसिल के खिलाफ काफी आक्रोश व्यक्त किया है. जादूगोड़ा के यूसिल से प्रभावित गांव टेलिंग पोंड के सामने बसा टुवांग डुंगरी गांव के लगभग 25 परिवार के एक सौ लोग यूसिल प्रबधंन से अपने पुनर्वास के लिए लगभग 20 वर्षों से गुहार लगा रहे हैं.  यूसिल इन्हें मूलभूत सुविधा भी नहीं दे रही है. ग्रामीणों ने कहा कि यूसिल न तो गांव के लोगों को रोजगार दे रहा है और न ही सड़क का निर्माण कराया है. यूसिल का यूरेनियम युक्त कचरा पानी भी गांव में घुस रहा है, जिससे गांव के लोग बीमार और रोग ग्रस्त हो रहे हैं. अधिकारी गांव में आकर आश्वासन देते हैं लेकिन बार-बार वादाखिलाफी की जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि अब यूसिल के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगे और अधिकारियों को गांव में घुसने भी नहीं देंगे. यूसिल का काम भी बंद करवाएंगे. 14 नवंबर को ग्रामीणों की पुनः बैठक होगी. उसमें आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई

में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या
ज्ञात हो कि यूसिल के कचरा भंडार टेलिंग पोंड के नजदीक टुवांग डुंगरी गांव में वर्षों से ग्रामीण रहते हैं. यूसिल द्वारा इन्हें पुनर्वास का आश्वासन दिया गया था, लेकिन वर्षों बाद भी इन्हें इसका लाभ नहीं मिला है. युवकों को रोजगार भी नहीं दिया गया है. गांव के कई लोग तो पुनर्वास की आस में मर भी चुके हैं. कई बार ग्रामीणों ने काम भी ठप करवाया है, लेकिन यूसिल प्रबधंन बार-बार आश्वाशन देता है. गांव के बगल में बहने वाली नदी भी यूरेनियम के कचरा पानी से प्रदूषित हो गई है. इस पानी को पीकर जानवर भी बीमार हो रहे हैं. इस पानी से नहाने से ग्रामीणो को भी चर्म रोग हो रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp