Search

जादूगोड़ा: लगातार बारिश से पुलिया डूबा, तीन घर भी हुए जमींदोज

Jadugoda: लगातार बारिश से नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट का छोटा पुलिया देर शाम डूब गया. इधर छोटा पुलिया डूबने से क्षेत्र में प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाने आने वाले पर्यटकों की संख्या घट गई है. इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता विद्या दास ने कहा कि इस साल रिकॉर्ड बारिश हो रही है .जिसकी वजह से क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं. यहा वजह है कि नरवा पहाड़ का छोटा पुलिया डूब गया है. किसान भी संकट में हैं, क्योंकि खेत में लगे धान के बिचड़े भी सड़ने लगे हैं.

 

डोमजूडी गांव में तीन घर जमींदोज हुए


इधर लगातार हो रही बारिश से जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डोमजूडी गांव में तीन घर जमींदोज हो गए हैं. जिसमें एक प्रभावित परिवार शिबू दास ने भाड़े में शरण ली है. जबकि दो अन्य परिवार अरुण सिंह व माधव सिंह ने अपने बगल के कमरे में शरण ली है. घटना की जानकारी मिलने पर झामुमो के डोमजूडी पंचायत उपाध्यक्ष धरनी दास व पंचायत सचिव अमित ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्हें सरकार से हर संभव मदद का भरोसा जताया.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp