- यूसिल अस्पताल शहीद चौक पर भव्य रूप में मना आदिवासी दिवस
Jadugoda (Vidya Sharma) : जादूगोड़ा स्थित यूसिल अस्पताल शहीद चौक पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबू लाल सोरेन की अगुवाई में आज शुक्रवार को भव्य रूप में आदिवासी दिवस मना मनाया गया. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबू लाल सोरेन ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र की वजह से आज भी आदिवासी मूलभूत सुविधा से वंचित हैंं. इस समाज के लोगों के उत्थान के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की जरूरत है ताकि पूरे देश के आदिवासी समाज शिक्षा और राजनीति के स्तर पर आगे उठ सके. आने वाले दिनों में किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था, जनजातीय गणना में सरना कोड को शामिल करना, परम्परागत माझी बाबा को पहचान पत्र दिलाना उनकी प्राथमिकता सूची में है. उन्होंने आगे कहा कि अनुसूचित जनजाति की 32 जाति व अनुसूचित जाति की 22 प्रजाती एक दूसरे के पूरक हैं.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda: राजनीतिक षड्यंत्र की वजह से आदिवासी आज भी मूलभूत सुविधा से वंचित – बाबू लाल सोरेन
कार्यक्रम की शुरुआत जादूगोड़ा यूसिल अस्पताल चौक पर श्री सोरेन समेत आदिवासी समाज की ओर शहीद वेदी बनाकर कर वीर शहीद सिदो-कान्हु, तिलक माझी, जननायक बिरसा मुंडा, पंडित रघुनाथ मुर्मु , मरांग बुरु, जाहेरआयो, मोडे का ( पूर्वज ) की पूजा-अर्चना एवं नमन के साथ की गई. शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. इसके पूर्व जादूगोड़ा मोड़ चौक से कंपनी अस्पताल चौक तक शोभा यात्रा निकाली गई. जहां जनजातीय महिला समूह की ओर से नाचते-गाते मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में घर के बाहर से ऑटोरिक्शा की चोरी
यूसिल अस्पताल शहीद चौक पर आयोजित भव्य आदिवासी दिवस को सफल बनाने में यूसिल की मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन के महामंत्री रमेश माझी, भोगला मार्डी, सहायक सचिव रघु टुडू, बैजनाथ मुर्मू, लखन मुर्मु, वर्षा टुडू, चैतन्य हांसदा, सुभाष कर्मकार, कादे मार्डी , लच्छू सिंह समेत झामुमो के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : 181.40 मीटर पर पहुंचा जलस्तर, मात्र तीन गेट हैं खुले
Leave a Reply