- दुर्गा की आठवीं रूप महागौरी की हुई पूजा
Jadugoda : जादूगोड़ा व उसके आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रों में दुर्गोत्सव की धूम से पूरा जादूगोड़ा भक्तिमय हो गया है. जादूगोड़ा मोड़ चौक स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल में इधर आज बृहस्पतिवार को महाष्टमी के मौके पर मां दुर्गा की आठवीं रूप महागौरी के पूजा की गई. मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की पूजा पंडाल में भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसी मान्यता है कि महागौरी की पूजा करने से माता शांति प्रदान करती हैं.
इसे भी पढ़ें : मुनीडीह कोलियरी में आपात स्थिति से निपटने के लिए किया गया मॉक ड्रिल
पूजा पंडाल को सोने के रंग से सजाया गया है. पंडाल के अंदर मां दुर्गा के नौ रूप विराजमान हैं, जिनकी आभा लोगों को बरबस अपनी ओर खींच रही है. इन्हें बनाने में दो महीने से कोलकाता के कारीगर लगे थे. पूरा पंडाल बास काटी से तैयार किया गया है. पूजा समिति के संजू बारीक,अमित अग्रवाल, देव दत्ता नमाता, अनिल अग्रवाल,अमित डे, विशाल गुप्ता, प्रमोद कालिंदी ने बताया कि यहां 1968 से पूजा होती आ रही है. भक्तों के लिए अगले चार दिनों तक भोग की वितरण की व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें : Dumaria: विधायक संजीव ने अनाथ बच्चों को दिया राशन
Leave a Reply