Jadugoda : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डोमजूडी गांव में बीती रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. भूख मिटाने के लिए हाथी माझी टोला पहुंचे और महेश्वर मुर्मू के घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और सभी धान को चट कर गये.
रास बिहारी दास की मिट्टी की चारदीवारी भी तोड़ दी और जिला परिषद सदस्य हिरण्य दास के लोहे के गेट को तोड़कर हाथी उनके घर में घुस गये. हिरण्य दास ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
भागने के क्रम में हाथी सीमेंट की दीवार को तोड़ते हुए सोलर पावर प्लांट होते हुए जमशेदपुर प्रखंड के खैरबानी में प्रवेश कर गये. इधर पीड़ित परिवार महेश्वर मुर्मू व जिला परिषद हिरण्य दास ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति देने की मांग की है.
मुखिया अनीता मुर्मू की पहल पर वन विभाग सक्रिय
इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गयी है. घटना की सूचना पाकर डोमजूडी पंचायत की मुखिया अनीता मुर्मू ने डीएफओ आलम अंसारी और जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल से संपर्क किया. इसके बाद मानगो वन क्षेत्र के वनकर्मी रात में ही हरकत में आये और हाथियों के रूट पर नजर रखने लगे. जब हाथी वहां से चले तो वन विभाग ने राहत की सास ली.
रेंजर दिग्विजय सिंह से संपर्क में कठिनाई
जिला परिषद सदस्य हिरण्य दास ने कहा कि हाथियों के प्रवेश को रोकने और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए मानगो वन क्षेत्र के रेंजर दिग्विजय सिंह से रात भर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन एक बार भी उनसे संपर्क नहीं हो सका. उन्होंने इस स्थिति को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इस बाबत पूछे जाने पर रेंजर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र से बाहर हैं और हाथियों की स्थिति से अनभिज्ञ हैं.
पीड़ित परिवार ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की
तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट से सटा गांव तालसा में उत्पात मचाने के बाद हाथियों ने खुखड़ाडीह गांव होते हुए डोमजूडी में प्रवेश किया. यहां एक घर की खिड़की तोड़कर महेश्वर मुर्मू के दो बोरा धान समेत आंगन का धान चट कर दिया.