Ghatshila : अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना पर शुक्रवार को आबकारी विभाग ने जादूगोड़ा के नवरंग मार्केट स्थित दो दुकानों में छापामारी की. आबकारी विभाग के पदाधिकारी पुलिस बल के साथ कई वाहनों पर सवार होकर छापामारी करने पहुंचे. इसके कारण यहां अफरा-तफरी का माहौल है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-voters-of-prahamsada-village-boycotted-votes-in-kumardungi-block/">चाईबासा
: कुमारडुंगी प्रखंड में प्रहमसदा गांव के मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार लगभग डेढ़ घंटे तक चली छापामारी में कुछ भी बरामद नहीं हुआ और आबकारी विभाग की टीम खाली हाथ लौट गई. छापामारी आबकारी विभाग के मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में की गई. छापामारी के दौरान मुसाबनी के अंचल अधिकारी भी पहुंचे. जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि यहां कई दुकानों में अवैध शराब की बिक्री होती है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने भी इसकी शिकायत पदाधिकारियों से की थी. [wpse_comments_template]
जादूगोड़ा: नवरंग मार्केट की दो दुकानों में आबकारी विभाग का छापा

Leave a Comment