Search

जादूगोड़ाः यूसिल के पांच कर्मी सेवानिवृत्त, दी गई विदाई

Jadugora : यूसिल जादूगोड़ा के दो व नारवा पहाड़ के तीन यानी कुल पांच कर्मी सेवानिवृत्त हो गए. कंपनी की ओर से इन्हें विदाई दी गई. मुख्य कार्यक्रम जादूगोड़ा माइंस टाइम ऑफिस में आयोजित किया गया, जहां प्रभारी चीफ टाइमकीपर राजेंद्र प्रसाद को विदाई दी गई. राजेंद्र प्रसाद ने कंपनी में 35 साल 8 महीने सेवा दी है. उन्होंने 4 जनवरी 1990 को कंपनी में योगदान दिया था. दूसरे कर्मचारी सिकुड़ सुंडी को भी रिटायर होने पर विदाई दी गई.


टाइम ऑफिस में आयोजित समारोह में कंपनी के अधिकारी एमके साहू व पूर्व मुख्य चीफ टाइम कीपर मंगल सिंह ने उन्हें स्मृति चिह्न व उपहार देकर सम्मानित किया. मौके पर मानस घोष, नेहरू माझी, भोला नाथ, बीरेंद्र शर्मा, अजीत हलधर, दिलीप मंडल लखींद्र आदि मौजूद रहे. इधर, नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट से श्याम चरण महतो,  जेएन बेहरा व भुनेश्वर महतो के सेवानिवृत्त होने विभागीय कर्मचरियों ने पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp