Gjatshila : जादूगोड़ा के राखा माइंस स्टेशन का साउथ ईस्टर्न रेलवे की जीएम अर्चना जोशी ने गुरुवार को निरीक्षण किया. उन्होंने आम का पौधा लगा कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया. राखा माइंस स्टेशन की साफ सफाई से खुश होकर ग्रुप अवॉर्ड के रूप में 750 रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : गुजरात : 6 हजार करोड़ के कोयला घोटाले पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग
राखा माइंस में स्टेशन का नया भवन भी जल्द बनकर तैयार हो जायेगा. ग्रामीणों ने राखा माइंस स्टेशन पर उत्कल ट्रेन के ठहराव और स्टेशन पर दिव्यांगों की सुविधाओं के लिए लिफ्ट लगाने की मांग की. विदित हो कि रेलवे की जीएम अर्चना जोशी गालूडीह, घाटशिला और चाकुलिया स्टेशन का भी निरीक्षण करेंगी. उनके साथ रेलवे के डीआरएम समेत अन्य पदाधिकारी भी हैं.
[wpse_comments_template]