Jadugoda : पोटका प्रखंड के कृषक मित्रों ने रविवार को गुर्रा नदी किनारे स्थित दबांकी आश्रम में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पिछले 15 सालों से बिना मानदेय के काम लिए जाने पर कृषक मित्रों ने विरोध जताया और राज्य सरकार से उनकी मांगों पर विचार करने का आग्रह किया. पूर्वी सिंहभूम जिला कृषक महासंघ के अध्यक्ष आनंद दास ने कहा कि पोटका प्रखंड के 50 से अधिक किसान वर्ष 2009 से कृषक मित्र के रूप में सेवा दे रहे हैं. उन्हें मानदेय के बदले प्रोत्साहन राशि में महज 1000 रुपए दिए जाते हैं. वह भी नियमित नहीं मिलता.
आनंद दास ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया, तो वे लोग मंत्री नेहा तिर्की से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखेंगे. उन्होंने राज्य सरकार से सरकारी कर्मियों की तरह उन्हें भी मानदेय का भुगतान करने, आत्मा से हटाकर सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने व मोबाइल मुहैया कराने की मांग की. वनभोज सह मिलन समारोह में विश्वजीत गोप, संदीप कुमार पंडबंधा, शाको मार्डी, मनिंदर गोप, श्याम सुंदर गोप, अरुण कुमार साव, नंदलाल हेंब्रम, लक्ष्मी सरदार, प्रशांत मंडल, शीतला सरदार, बसंती सरदार, दुलाल सेन आदि शामिल थे.
यह भी पढ़ें : केजरीवाल को चुनाव आयोग का जवाब, फाइनल वोटर लिस्ट छह जनवरी को आयेगी, नाम जोड़ने-हटाने की कार्रवाई जारी