Jadugora :1932 के खतियान को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद नरवा पोटका प्रखड़ क्षेत्र के नरवा पहाड़ के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है. सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता शिवचरण मुर्मू, जिला संगठन सचिव विद्या सागर दास, जालिम मार्डी,बलिया मुर्मू ,सीता राम हासदा, की अगुवाई में जगह-जगह मोटर साइकिल रैली के माध्मायम से आभार यात्रा निकाली गई. आभार यात्रा में डोमजुड़ी व हाड़तोपा पंचायत के हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. यह आभार यात्रा नरवा पहाड़ यूसील कॉलोनी, बाघमारा, पोटका का भ्रमण कर हरिना पहुंचा. पोटका विधायक संजीव सरदार की अगुवाई में पूरे पोटका का भ्रमण के पश्चात रैली समाप्त हुआ. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-for-only-rs-200-a-friend-was-pushed-under-a-goods-train/">जमशेदपुर
: मात्र 200 रुपये के लिये दोस्त को मालगाड़ी के नीचे ढकेला
जादूगोड़ा : स्थानीय नीति की मंजूरी मिलने की खुशी में निकाली गई आभार यात्रा

Leave a Comment