Search

जादूगोड़ा : तेज बारिश और आंधी ने कई घरों के छप्पर उड़ाए

Ghatshila : शुक्रवार को बारिश के साथ आयी तेज आंधी ने जादूगोड़ा व उसके आसपास ग्रामीण क्षेत्र में भारी तबाही मचाई. इस आंधी का ज्यादा असर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलडीहा व चतरो गांव में देखने को मिला. इस आंधी में कुलडीहा निवासी चामु के घर के एस्बेस्टस उड़ गये. वहीं मांझिला कुनी, उमा नाथ ,समीर नाथ,विधवा बिंदु सिंह का घर भी आंधी से क्षतिग्रस्त हो गए. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/jadugoda-barish-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-city-sps-vijay-shankar-and-rural-sp-mukesh-kumar-took-charge/">जमशेदपुर

: सिटी एसपी के विजय शंकर व ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार ने संभाला प्रभार
इसी तरह चतरो गांव में तुलसी सिंह के खपरैल के घर पर विशाल पेड़ गिर जाने से घर को भारी नुकसान पहुंचा. गांव के ही विनय महतो के फूस के घर को अपनी चपेट में ले लिया. पीड़ित परिवार विनय महतो ने पोटका अंचल अधिकारी से घटनास्थल की जांच कर मुआवजा राशि की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp