Search

जादूगोड़ा : CRPF कैंप में अंतर सेक्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

Jadugoda : 22 राज्यों से 341 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट खिलाड़ियों का जादूगोड़ा सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में आज (सोमवार) को जमावड़ा लगा. इधर पहली बार चार दिवसीय (25 से 28 अगस्त) तक आयोजित अंतर सेक्टर एथलेटिक्स (एडम) प्रतियोगिता-2025 का समारोह के मुख्य अतिथि सह जमशेदपुर सीआरपीएफ के उपमहानिरीक्षक जयदेव केसरी, राखा कॉपर सीआरपीएफ ग्रुप के उपमहानिरीक्षक रमेश कुमार, कमांडेंट पंकज सिंह व द्वितीय कमान अधिकारी नीरज कुमार ने तिरंगा बैलून उड़ाकर खेल का आगाज किया.

Uploaded Image

 

इसके पूर्व बैंड की धुन पर मार्च फास्ट की सलामी ली गई. खेलकूद प्रतियोगिता के पहले पहले दिन पांच स्पोर्ट्स मसलन शॉर्ट फूट, हैम्बर थ्रू, जबलिंग थ्रो के प्रतिभागियों ने जोश, जुनून व हौसला के साथ उम्दा प्रदर्शन किया व विजेताओं को समारोह के मुख्य अतिथि जयदेव केसरी ( उप महानिरीक्षक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जमशेदपुर) रमेश कुमार (उपमहानिरीक्षक, जादूगोड़ा ग्रुप केंद्र) कमांडेंट पंकज सिंह ने गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया. 

 

इस बाबत समारोह के मुख्य अतिथि जयदेव केसरी ने कहा कि कल (मंगलवार) तक जादूगोड़ा ने खेलखूद प्रतियोगिता होगी जबकि 27 व 28 अगस्त को फाइनल मैच टाटा स्टील की जेआरडी कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. इस मौके ओर उन्होंने कहा कि फिट इंडिया हिट इंडिया अभियान के तहत पहली बार इस आयोजन का मौका जादूगोड़ा ग्रुप को मिला है. यह गर्व  की बात है.
 

22 राज्यों के पहुंचे खिलाड़ी

इस खेलकूद प्रतियोगिता में 22 राज्यों मसलन उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, केरला, त्रिपुरा, वेस्ट बंगाल, रैफ सेक्टर, साउथ सेक्टर, वेस्टर्न सेक्टर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड,जम्मू सेक्टर, बिहार, राजस्थान, सेंट्रल सेक्टर  समेत अन्य राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे है.

 

जीसी रांची बैंड ने जीता समारोह के मुख्य अतिथि जयदेव केसरी का दिल

उद्घाटन समारोह में रांची से जादूगोड़ा पहुंची जीसी रांची बैंड ने अपनी बैंड की धुन से जहां खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की, वही बैंड की धुन ने मुख्य अतिथि जयदेव केसरी सह उपमहानिरीक्षक जमशेदपुर का दिल भी जीत लिया व अंत में जयदेव केसरी उनके साथ फोटो खिंचवाई व जवानों में जोश पैदा करने के लिए बधाई भी दी. 

 

प्रतियोगिता में शामिल खेल

इस  प्रतियोगिता में  देश के विभिन्न प्रांतो से लगभग 341 खिलाड़ी (पुरुष व महिला) भाग ले रहे हैं. जिसमें  100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, 800 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस, 5000 मीटर रेस, 10000 मीटर रेस,3000 मी स्टेपल चेज, 110 मीटर हर्डल, 400 मी हर्डल, ऊंची कूद, लंबी कूद, ट्रिपल जंप, पोल वॉल्ट, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, डेकाथलन, मैराथन, 4×100  रिले रेस 4×100 रिले रेस, 20 किलोमीटर वॉक शामिल है.

 

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी

इस कार्यक्रम में अधिकारियों की ओर से कमांडेंट पंकज सिंह, उर्मिला गारी पुलिस उपमहानिरीक्षक (चिकित्सा), मीना नवीन कुमार सीएमओ (एसजी), नवीन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, नीरज कुमार एवं पवन कुमार उपकमाडेंट तथा जफर आलम, तरुण कुमार बेरा और मकसूद आलम सहायक कमांडेंट इत्यादि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन सहायक कमांडेंट मकसूद आलम ने किया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp