Jadugora : पोटका विधानसभा सीट से जेएलकेएम प्रत्याशी भागीरथी हांसदा ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर हार के कारणों की समीक्षा की. नरवा पहाड़ पर हुई बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हार के बाद भी क्षेत्र की तीन लाख 11 हजार जनता की सेवा व उनके हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने पोटका विधानसभा क्षेत्र की 66 पंचायत के मतदाताओं के प्रति आभार जताया और कहा कि वह पहली बार चुनाव में उतरे थे और 5723 मत मिले. पोटका क्षेत्र में तीसरी पार्टी के रूप में जेएलकेएम का उदय हुआ है. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार से उम्मीद की कि चुनाव से पहले जनता से किए अपने वादे पूरा करेगी, ताकि जनता ठगा महसूस न करे. झारखंड में परिसीमन आयोग की सिफारिशों को तब तक लागू नहीं करने की मांग उठाई, जब तक खतियान आधारित स्थानीय व नियोजन नीति धरातल पर नहीं उतर जाती है. बैठक में विशाल मुर्मू, जालिम मार्डी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : DGP कल करेंगे नक्सल मामले व कोर्ट की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक