Jadugoda (Vidya Sharma) : झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबू लाल सोरेन ने जादूगोड़ा अस्पताल चौक पर स्थित पार्टी कार्यालय में फुर्सत के वक्त लोकप्रिय अखबार शुभम संदेश पढ़ा व पूरे प्रदेश की खबर को एक ही अखबार में समेटने व पूरे घाटशिला विधानसभा की खबर को जगह देने पर खबरों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह अखबार आदिवासियों की पीड़ा को मजबूती से उठाएगी. जिले में अव्वल जगह बनाएगी. इसे भी पढ़ें : Chandil">https://lagatar.in/chandil-celebrated-world-tribal-day-by-planting-sal-saplings-in-jaherthan/">Chandil
: जाहेरथान में साल के पौधे लगा कर मनाया विश्व आदिवासी दिवस [wpse_comments_template]

Jadugoda : झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबू लाल ने शुभम संदेश अखबार की प्रशंसा की
