राजगंज पुलिस ने चोरी के 40 लीटर डीजल व बाइक के साथ युवक को पकड़ा
कार्यक्रम का पहला चरण मातृ संगीत से शुरू हुआ
alt="" width="1040" height="480" /> कार्यक्रम का पहला चरण 9.30 बजे मातृ संगीत से शुरू हुआ.संगीत की प्रस्तुती माताजी आश्रम हाता की ओर से सुनील कुमार दे, वीथिका मंडल,पतित पावन दास, प्रवीर दास, मुकुल मंडल, सहदेब मंडल, टिंकू मिश्र, तोरित मंडल आदि की. सुबह 10.30 बजे मूल कार्यक्रम हुआ. सर्व प्रथम समिति की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. उसके बाद विनय दास बाबाजी और महाराजों ने दीप द्वीप प्रज्वलित कर मां की प्रतिकृति पर माल्यार्पण किया. वीथिका मंडल,बुलबुल मंडल और लोचना मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. समिति के अध्यक्ष दिनेश सरदार ने स्वागत भाषण दिया. इसे भी पढ़ें : घर">https://lagatar.in/villagers-got-married-couple-running-away-from-home-family-made-witnesses/">घर
से भाग रहे प्रेमी जोड़े की ग्रामीणों ने करा दी शादी, परिजनों को बनाया गवाह
साहित्य सम्मान से किया सम्मानित
इसके बाद कापड़ गादी घाट विकास समिति की ओर से रांकिनी मां पर पुस्तक लिखने के लिए साहित्य सम्मान 2022 से सुनील कुमार को सम्मानित किया. सम्मान में शाल,प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया. साहित्य और समाज सेवा ने 45 वर्षो से उत्कृष्ट सेवा देने के लिए सुनील कुमार दे को कालिकापुर स्मृति समिति की ओर से प्रधान राखाल चंद्र भकत, ईशान चंद्र भकत और राखाल चंद्र भकत स्मृति पुरस्कार 2022 से संम्मानित किया. सन्मान में प्रशस्ति पत्र,शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सुनील कुमार दे रांकिनी मां पर पुस्तक लिखने की कहानी सुनायी. विनय दास बाबाजी ने सुनील कुमार दे द्वारा लिखित ऐतिहासिक और धार्मिक पुस्तक, कापड़ गादी घाटेर रोंकीनी मां पुस्तक का विमोचन किया. सरकार के परिवहन और कल्याण मंत्रीय चंपई सोरेन ने झारखंड साहित्य संस्कृति परिषद द्वारा प्रकाशित बहुभाषी साहित्यिक पत्रिका "झारखंड प्रभा ,, के 15 ववें अंक का विमोचन किया. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-in-the-name-of-stopping-illegal-coal-mining-raids-are-proving-to-be-just-a-conspiracy/">जामताड़ा: अवैध कोयला उत्खनन रोकने के नाम पर छापेमारी साबित हो रहा महज खानापूर्ति
पुस्तक से देश-विदेश के लोग मां रंकिनी की महिमा जानेंगे
मुख्य अतिथि चंपई सोरेन ने कहा कि साहित्यकार सुनील कुमार दे ने कापड़ गादी घाटेर रांकिनी मां की पुस्तक लिखकर इतिहास रच दिया है. यह पुस्तक भक्तों और पर्यटकों के लिए गाइड का काम करेगी. देश - विदेश के लोग रांकिनी मां की महिमा को जान पायेंगे. पोटका के विधायक संजीव सरदार ने लेखक सुनील कुमार दे को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया. उन्होंने झारखंड प्रभा पत्रिका प्रकाशन के लिए झारखंड साहित्य संस्कृति परिषद को धन्यवाद दिया. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-amrit-trophy-football-tournament-begins-winning-team-will-get-cash-prize/">हजारीबाग:अमृत ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, विजेता टीम को मिलेगा कैश प्राइज
कवि सम्मेलन का किया गया आयोजन
कार्यक्रम के दूसरे चरण में बहुभाषी कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. कवि सम्मेलन में सुनील कुमार दे,शंकर चंद्र गोप,अजित कुमार दास,भवतारण मंडल,दुलाल चंद्र दास, पूजा महतो,देवरंजन मंडल,जय हरि सिंह मुंडा,उत्पल चक्रवर्ती, करुणामय मंडल,उज्वल मंडल,बीथिका मंडल, सूर्य सिंह बेसरा,रंजना साहू,मनोज कुमार भकत ने कविता सुनायी. कार्यक्रम क्रम अंत में मनोरंजन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन राजकुमार साहू ने किया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-mla-deepak-biruwa-inaugurated-football-tournament-final-in-pandaveer/">चाईबासा: पंडावीर में फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल का विधायक दीपक बिरुवा ने किया उद्घाटन इस अवसर कृष्ण कांत मंडल, मोहितोष मंडल, सुधांशु शेखर मिश्र, विश्वामित्र खंडायत, दुलाल मुखर्जी, हीरा लाल दे, पद्मावती कुंडू, पुतुल मुखर्जी, तपन मंडल, कृष्ण गोप, मुकुल मंडल, तोरित मंडल, मुकुल मंडल, स्वपन मंडल, अमल मंडल, आनंद साहू, सुदीप मुखर्जी, श्रीनिवास मंडल, तरुण मंडल, सुबोध मंडल, स्वपन दे, अर्जुन मोदी, हिरण महतो, सनातन महतो, संजय साहू, मृणाल पाल, बिमल मंडल, विनोद ज्योतिषी, यमुना मंडल, संतोष मंडल, तपन कुमार मंडल, बुलु रानी मंडल, बेबी मंडल, साधना बनर्जी, सावित्री गोप, काजल मंडल, बेलारानी मंडल, सुजाता मोरोल, ब्रह्मपद मरोल, यादव भट्टाचार्य, इरा पालित, शिला पालित, बकुल मंडल, कमल मिश्र, नारायण चटर्जी, विद्युत बनर्जी, संजीव साहू, शलमा हांसदा, डॉक्टर बिकाश चंद्र भकत, प्रभा रानी भकत, झरना साहू, ऋषभ मंडल, युधिष्ठिर सरदार, पीके नंदी, तनुश्री साहू, छवि रानी मंडल, अंजलि मंडल, निवारण मोदी,रीना मंडल, प्रशांत मंडल, बन्दना मंडल, मंजुश्री सरकार समेत अनेक पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment