Jadugoda : यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) की जादूगोड़ा यूनिट की एडिशनल मैनेजर सुष्मिता सिन्हा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मंगलवार को जादूगोड़ा मुकति धाम में किया गया. उनके पति सह यूसिल के डीजीएम (कार्मिक) राकेश कुमार ने मुखाग्नि दी. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में कंपनी के अधिकारी, कर्मी व सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भाग लिया. महिला अधिकारी सुष्मिता सिन्हा का निधन सोमवार को सीएमसी वेल्लोर में इलाज के दौरान हुआ था. वह पिछले 2 साल से कैंसर बीमारी से पीड़ित थीं. उनके निधन की खबर सुनकर पूरे यूसिल के अधिकारियों व कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई. सुष्मिता सिन्हा के मधुर व्यवहार से कर्मी काफी प्रभावित थे. यह भी पढ़ें : प्रयागराज">https://lagatar.in/prayagraj-maha-kumbh-amrit-snan-tomorrow-on-mauni-amavasya-huge-crowd-gathered-people-appeal-to-modi-yogi-vvip-movement-should-be-stopped-for-a-few-days/">प्रयागराज
महाकुंभ : मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान कल, भारी भीड़ उमड़ी, मोदी, योगी से जनता की गुहार, कुछ दिन वीवीआईपी मूवमेंट बंद हो
जादूगोड़ा : यूसिल की महिला अधिकारी सुष्मिता सिन्हा का हुआ अंतिम संस्कार, पति ने दी मुखाग्नि

Leave a Comment