Search

जादूगोड़ा : गोपालपुर गांव में आज निकलेगी जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा

Jadugora  :  जादूगोड़ा स्थित गोपालपुर गांव में आज शाम चार बजे शिव समिति की ओर से रथ यात्रा निकाली जाएगी. यह रथ गांव के मंदिर से प्रारंभ होकर हनुमान मंदिर नामो पाडा बांधडीह मौसी बाड़ी तक जाएगी. इस दौरान भक्त जगन्नाथ महाप्रभु, देवी सुभद्रा और भगवान बलराम के रथ को खींचते हुए आगे बढ़ेंगे. इसकी अगुवाई समिति की ओर से कैलाश भक्त, चितरंजन भक्त, मलय कुमार भक्त, राकेश भक्त, भुनेश्वर भक्त, सुशांत भक्त,  गंगा पासवान और अनूप कुमार भक्त करेंगे.

Uploaded Image

 

जगन्नाथ महाप्रभु, देवी सुभद्रा व बलराम की हुई थी प्राण प्रतिष्ठा

इससे पहले गुरुवार को जगन्नाथ महाप्रभु, देवी सुभद्रा और भगवान बलराम की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. स्थानीय पुजारी अमर चंद कर व मनोरंजन चक्रवर्ती ने वैदिक मंत्रों  के साथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की. इस दौरान पूरा गांव भक्तिमय हो गया. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp