Ghatshila : जादूगोड़ा के आवासीय कॉलोनी ए टाइप पूजा पंडाल परिसर में गुरुवार को मुखी समाज की ओर से डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती मनाई गई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुखी समाज विकास समिति के जिला उपाध्यक्ष टिकी मुखी ने भारतीय संविधान के जनक डॉ अंबेडकर के चित्र की पूजा की और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. टिकी मुखी ने कहा कि डॉ अंबेडकर के आदर्शों का पालन करें. अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दें. उन्होंने नशा और गलत रास्ते से दूर रहने का अनुरोध किया. इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के बीच मिठाई का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में यूसील में अस्थाई सफाईकर्मियों ने मुखी समाज विकास समिति के जिला उपाध्यक्ष टिकी मुखी को एक मांग पत्र भी सौंपा.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/chadak-puja-ghatshilas-bandhdih-the-enjoyer-flew-at-50-heights/">घाटशिला
के बांधडीह में चड़क पूजा, 50 फीट की ऊंचाई पर उड़े भोक्ता ये थे मौजूद
कार्यक्रम में रिंकू मुखी, तरुण मुखी, राकेश मुखी, विजय मुखी, अजय मुखी, चंदा मुखी, राकेश मुखी, विकाश मुखी, कृष्णा मुखी, संतोष मुखी, लोलीन मुखी, रंजीत मुखी, गौतम मुखी, बबलू मुखी, मुगली मुखी, कन्हाई मुखी, उमेश मुखी समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-commits-suicide-by-hanging-in-haldipokhar/">गिरिडीह
: डॉ. अंबेडकर ने समाज को नई सीख दी- विधायक [wpdiscuz-feedback id="pocl6w5m2n" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]
Leave a Comment