Search

जादूगोड़ा : डिप्टी लेबर कमिश्नर के साथ धनबाद में आयोजित वार्ता विफल, मजदूर हड़ताल पर

jadugora : डिप्टी लेबर कमिश्नर धनबाद की अध्यक्षता में मंगलवार देर रात्रि यूसील की मजदूर संगठन व यूसील कंपनी प्रबंध के बीच वार्ता विफल हो गई.  इसके बाद सुबह से ही यूसील की सात यूरेनियम खदानों के मजदूर हड़ताल चले गए. इस बाबत मजदूर नेता राजा राम सिंह व रमेश माझी ने कहा कि कंपनी की प्रॉफिट शेयरिंग में उनके तरफ से  भी लाभांश की मांग की जा रही थी. [caption id="attachment_424121" align="alignnone" width="1152"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Jaduguda-Deputy-Labor-Commissioner.jpeg-2.jpeg"

alt="" width="1152" height="520" /> तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में हड़ताल को लेकर गेट के पास खड़े मजदूर व परिवार के लोग.[/caption]   कंपनी ने मजदूर संगठन को अग्रिम राशि के तौर पर एक्सग्रेशिया का प्रस्ताव दिया था. इस प्रसताव को मजदूर संगठनो ने ठुकरा दिया. इससे मजदूर हड़ताल पर चले गए. इससे बुधवार को यूसील की सात यूरेनियम खदान मसलन बागजाता, जादूगोड़ा, नरवा पहाड़ , तुरामडीह, महुलडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में उत्पादन ठप है. करीबन चार हजार मजदूर हड़ताल पर उतर आए है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-attractive-guitar-shaped-pandal-being-built-in-stype/">आदित्यपुर

: एसटाइप में  गिटार के आकार का बन रहा आकर्षक पंडाल 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp