- यूसिल ग्रुप ऑफ माइंस के एजेंट मनोरंजन महाली और विधायक संजीव सरदार होंगे मुख्य अतिथि
Jadugora : मुर्गाघुटू धोरोंम अखाड़ा (नरवा पहाड़) में कल 18 मई को ओलचिकी शताब्दी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूसिल जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस के एजेंट मनोरंजन महाली और घाटशिला विधायक संजीव सरदार होंगे. इधर महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता भुरका ईपिल ओलचिकी इतुन आसडा के सचिव लोबो मुर्मू ने की. इस बैठक में पौराणिक बाबा पिथो मुर्मू, बुद्धेश्वर मुर्मू, वीरेंद्र हेंब्रम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि शताब्दी महोत्सव के अवसर पर एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा. यह रैली 18 मई की सुबह 8 बजे मुर्गाघुटू धोरोंम अखाड़ा (नरवा पहाड़) से प्रारंभ होकर कदमा, केड़ो, नरवा, यूसिल कॉलोनी होते हुए पुन धोरोंम अखाड़ा पहुंचकर समाप्त होगी.
इसे भी पढ़ें : 27">https://lagatar.in/monsoon-will-arrive-in-kerala-on-27-may-rain-alert-in-chhattisgarh-jharkhand-odisha/">27
मई को केरल आयेगा मानसून, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा में बारिश का अलर्ट