Search

जादूगोड़ा : संगीत संध्या में झूमे लोग, कलाकारों ने बिखेरा सुरों का जादू

jadugora : वर्षों की खामोशी के बाद एक बार फिर जादूगोड़ा संगीत के रंग में रंग उठा. कराओके ग्रुप जादूगोड़ा की पहल पर सामुदायिक केंद्र में दो दिवसीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसने स्थानीय संगीत प्रेमियों को एक यादगार अनुभव प्रदान किया. कार्यक्रम का उद्घाटन यूसिल के उपमहाप्रबंधक राकेश कुमार, खान प्रबंधक वी. वी. शेखरन बाबू, इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद और स्थानीय मुखिया मंजरी बानरा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत जमशेदपुर से आए कलाकार शिव कुमार और सुश्री लीना के सुरमयी प्रस्तुति से हुई. उनके द्वारा प्रस्तुत गीत छूकर मेरे मन को सांसों की जरूरत है जैसे...और दर्द-ए-दिल, दर्द-ए-जिगर... जैसे लोकप्रिय नगमों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. हालांकि कार्यक्रम के दौरान कुछ समय के लिए बारिश और बिजली की कटौती हुई. लेकिन कलाकारों के हौसले और जुनून में कोई कमी नहीं आई. चौथी कक्षा के छात्र संजीव पिंगुआ और अर्जुन लोहार ने अपने नृत्य और गायन से दर्शकों का दिल जीत लिया और खूब तालियां बटोरीं.कार्यक्रम का संचालन यूसिल अधिकारी काशी नाथ चौधरी ने अपने रोचक अंदाज में किया. उन्होंने दर्शकों को न सिर्फ बांधे रखा, बल्कि बीच-बीच में अपने हास्य-व्यंग्य से भी खूब गुदगुदाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा अहम योगदान :इस आयोजन को सफल बनाने में कराओके ग्रुप जादूगोड़ा के सदस्य एम. के. साहू, संजय श्रेष्ठा, दिल बहादुर आले, संदीप गुप्ता, रंजन दास, चंद्र बहादुर, राकेश कुमार, डमर बहादुर के साथ-साथ यूसिल कर्मी संजय सिंह, उमेश चंद्र कुमार, श्रीनिवास सिंह और जितेंद्र सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp