Search

जादूगोड़ा : पोटका में फलदार पेड़ लगाओ समृद्ध बनो योजना शुरू

Ghatshila : फलदार पेड़ लगाओ व समृद्ध बनो योजना के तहत पोटका में 600 किसानों के बीच दो लाख फलों के पौधे बांटे गये. इसको लेकर मंगलवार को कोलकाता स्थित माजीसा से चार ट्रकों में भरकर दो लाख फलों के पौधे जादूगोड़ा के झरिया गांव पहुंचा. ट्राइबल एग लिमिटेड के निदेशक खेला राम मुर्मु ने कहा कि झारखंड के किसान साल में एक बार धान की खेती करते हैं और एक साल खेत परती रह जाता है. ऐसे में क्षेत्र के किसानों को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए दो लाख अमरूद व नींबू के पौधे इच्छुक किसानों के बीच बांटा जाएगा, ताकि खाली पड़े खेत में इन्हें लगाकर किसान अपनी अतिरिक्त कमाई कर सकें. इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-uranium-trade-unions-held-a-general-meeting-in-support-of-the-two-day-strike/">जादूगोड़ा

: दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में यूरेनियम मजदूर संगठनों ने की आमसभा
उन्होंने कहा कि जंगलों में फलदार पेड़ों की कमी है. इसके अतिरिक्त पपीता 20 हजार, मोरिंगा (सहजन) अलग से दो लाख पौधे पूरे जिले के सभी प्रखंडों में भेजे जाएंगे. पोटका समेत धालभूमगढ़, गुड़ाबांधा, मुसाबनी, चाकुलिया, बहरागोड़ा के किसानो के अतिरिक्त स्कूल, कॉलेज, थाना परिसर में भी फलदार पौधे लगाए जाएंगे. फलदार पेड़ के फल बेचकर बच्चों को बेहतर शिक्षा क्षेत्र के किसान दे पाएंगे. इस मिशन को सफल करने में ट्राइबल एग लिमिटेड के निदेशक खेला राम मुर्मू, डॉक्टर सुरूनील घोष, भादो मुर्मू, लखन बास्के, सोमाय सोरेन, कृष्णा पदो महतो, जोलो मुर्मू राजेश कुमार जुटे हैं. [wpdiscuz-feedback id="bnkqu4exyj" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp