Jadugoda : कोवाली में लव मंडल की हत्या समेत 10 घटना में संलिप्तता के आरोप में 13 बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार कर जादूगोड़ा पुलिस ने जेल भेज दिया है. इसका खुलासा जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में एक प्रेस कान्फ्रेंस में एसएसपी प्रभात कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि कोवाली में लव मंडल की हत्या, कालिकापुर में एक महिला के गले से चेन छिनतई आदि मामलो में डुमरिया के वृदावन दत्ता गिरोह का हाथ सामने आया है. इस पर ओडिशा से लेकर पूरे घाटशिला, श्यामसुंदरपुर, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, पोटका, मुसाबनी में हत्या, लूट, छिनतई के दर्जनों मामले दर्ज हैं. अंत में उन्होंने कहा कि अन्य दो बदमाश जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे. इन बदमाशों के पास देसी कट्टा, हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हत्या को लेकर दिए गए 10,500 रुपया की भी बरामदगी की गई है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/Jadugoda-Jabt.jpg"
alt="" width="1280" height="576" />
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tripartite-talks-inconclusive-representatives-of-ttca-and-tata-motors-did-not-attend-the-meeting/">जमशेदपुर
: बेनतीजा रही त्रिपक्षीय वार्ता, बैठक में नहीं आए टीटीसीए एवं टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि गिरफ्तार लोगों की सूची
वृदावन (डुमरिया), राज रेड्डी (मुसाबनी) कृष्णा मंडल (ओडिशा), मिताली मंडल (कोवाली), इसके अलावे कालिकापुर में चेन छिनतई में महेश्वर कैवर्त, विभा कैवर्त, सुरेश कैवर्त, राजेश कैवर्त सभी कालिकापुर के बताए जाते हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment