- जादूगोड़ा में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई
Jadugoda : जादूगोड़ा पुलिस ने आज गुरुवार को होली से पहले एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सुबह-सुबह अवैध शराब बनाने वाली भट्टी के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बर्तन, हांडी में रखे 300 किलो जावा महुआ और 30 लीटर शराब को नष्ट किया. हालांकि इस दौरान सभी शराब के संचालक भागने में सफल रहे. इस अभियान की अगुवाई जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने की. इसके अलावा अभियान में रामेश्वर उरांव, मोहम्मद मुस्ताक अंसारी और अशोक दास भी शामिल रहे.