Search

जादूगोड़ा : पुलिस ने कुमीरमुड़ी में अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान

Ghatshila : जादूगोड़ा के थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा ने सोमवार को अवैध दारू भट्ठी के खिलाफ अभियान चलाया. इसके तहत कुमीरमुड़ी में करीब एक क्विंटल महुआ जावा को नष्ट किया. इस दौरान संचालक भागने में सफल रहा. इस अभियान का नेतृत्व जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा, शशि शेखर शर्मा, दिनेश राय ने की. जानकारी होगी 30 अप्रैल को भी जादूगोड़ा पुलिस ने मेचुआ गांव स्थित गुरा नदी किनारे अवैध दारू भट्टी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया था. इस दौरान 100 किलो महुआ जावा को नष्ट कर अवैध शराब की भट्ठी को तोड़ डाला था. इसे भी पढ़ें : बर्लिन">https://lagatar.in/modi-said-in-berlin-no-one-will-win-the-war-inflation-increased-due-to-ukraine-crisis/">बर्लिन

में बोले मोदी- जंग में किसी को जीत नहीं मिलेगी, यूक्रेन संकट से बढ़ी महंगाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp