Jadugora : जादूगोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता पितवास मंडल ने सोमवार को अपने जन्मदिन की खुशियों गरीबों के बीच मनाई. वह राखा माइंस रेलवे स्टेशन के समीप स्थित कुष्ठ आश्रम पहुंचे उन्हें स्वादिष्ट भोजन परोसा. उनके साथ भाजपा जादूगोड़ा मंडल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप पुराण सहित अन्य लोग भी थे. स्वादिष्ट भोजन पाकर कुष्ठ आश्रम में रहने वाले गरीबों के चेहरे खिल उठे. पितवास मंडल ने जादूगोड़ा के मंदिर के समीप भिक्षाटन कर अपना गुजरा करने वाले लोगों के बीच फल का वितरण किया. यह भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/guidelines-issued-for-crowd-control-at-major-railway-stations-regarding-maha-kumbh/">दिल्ली
में भगदड़ के बाद झारखंड अलर्ट : महाकुंभ को लेकर प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कंट्रोल करने के लिए दिशा निर्देश जारी
जादूगोड़ा : जन्मदिन पर दीनबंध कुष्ठ आश्रम में लोगों को कराया भोजन

Leave a Comment