Jadugoda: पोटका की आरएएफ ग्लोबल संस्था ने बृहस्पतिवार को जादूगोड़ा से सटे बालीजुड़ी में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में नेत्र जांच के बाद 20 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया. इनका ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा.
24 दिसंबर को धीरोल गांव में कार्यक्रम
इस संबंध में आयोजक जल्धर पात्रों ने बताया कि अगला कार्यक्रम धीरोल गांव में 24 दिसंबर को रखा गया है जहां सामान्य हेल्थ जांच के साथ कैंसर की जांच भी होगी. इसके पूर्व 23 दिसंबर को हेसल बिल पोटका में आई कैंप का कार्यक्रम रखा गया है.
शिविर की सफलता में इनका रहा योगदान
नेत्र जांच शिविर की सफल बनाने में संस्था की ओर सोहदा पंचायत के मुखिया विदेन सरदार, नंद लाल बख्शी, जलधर पात्रों, पूजा दास, आशीष कुमार, रूपाली मार्डी, भानु मति भक्त, जयंती सरदार के अलावा पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से डॉक्टर शांतुन, मनीष राज व चम्पा बास्के ने अहम योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: बाबू लाल सोरेन ने मांगलिक कार्य के लिए जादूगोड़ा में बांटी राशन सामग्री
Leave a Reply